
एमपी विधान सभा के अध्यक्ष होंगे गिरीश गौतम
रीवा के देवतालाब से विधायक हैं गिरीश गौतम
विधानसभा के 18वें अध्यक्ष होंगे
जनपथ टुडे, भोपाल, 21 फरवरी 2021, सत्रह साल बाद विधानसभा अध्यक्ष विंध्य से होगा रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम ने रविवार को नामांकन दाखिल किया। गौतम विधानसभा के 18 वें अध्यक्ष होंगे, वे चार बार के विधायक हैं।
विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सोमवार 22 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन होना है। हालांकि विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से दोनों पद बीजेपी के खाते में ही जाएंगे। ऐसे में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों निर्विरोध चुने जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। नामांकन के दौरान गौतम के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद गिरीश गौतम ने कहा कि बीजेपी ने विंध्य का हमेशा से सम्मान किया है। विधायकों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी। विंध्य को हमेशा से मिलता सम्मान रहा है।