कमलनाथ अस्पताल में भर्ती, लिफ्ट गिरी घबराहट में बिगड़ी कमलनाथ की तबीयत

Listen to this article



जनपथ टुडे, इंदौर, 21 फरवरी 2021, कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीएम व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को इंदौर के DNS अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी अस्पताल में अचानक लिफ्ट गिर जाने के कारण कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि इस हादसे में वे घायल नहीं हुए हैं। परंतु अचानक हुए हादसे से घबराहट में उनकी तबीयत खराब होना बताई जा रही है।

15 लोगों की लिफ्ट में 20 कांग्रेसी सवार थे

DNS अस्पताल में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा सहित करीब 20 नेता सवार हो गए थे। जबकि लिफ्ट की क्षमता 15 सामान्य व्यक्तियों की है। ओवरलोड होने के कारण दुघर्टना घटी। कमलनाथ समेत कांग्रेसी नेता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने गए थे

बड़ा हादसा टला

इंदौर में चल रहे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ सहित प्रदेश भर के नेता जुटे हुए हैं। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ को पता चला कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के DNS अस्पताल में भर्ती हैं, इसके बाद कमलनाथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल अन्य नेताओं के साथ दोपहर 4:00 बजे उन्हें देखने पहुंचे, दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट पर सवार हुए, लेकिन लिफ्ट कुछ ऊपर उठकर नीचे गिर गई। बड़ा हादसा टल गया बताया जाता ही लिफ्ट थोड़े ऊपर तक जाकर ही नीचे वापस गिर गई थी।

हादसे के बाद अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया लिफ्ट के इंजीनियर को भी बुलाया गया मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन घबराहट में कमलनाथ की तबीयत खराब हो गई है अस्पताल में उनकी जांच कर उन्हें आराम की सलाह डाक्टरों द्वारा दी गई है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image