एक और सड़क हादसा, 9 घायल, एक की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फरवरी 2021, जिला मुख्यालय के करीब आज एक और सड़क हादसा शाम होते होते लगभग 5:00 बजे के आसपास मंडला रोड पर इमलई के पास हुआ। जिसमें ऑटो और बाइक के बीच टक्कर होना बताया जा रहा है, मिल रही जानकारी के अनुसार डायल 100 के द्वारा घटनास्थल से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचते पहुंचते ही दम तोड़ दिया है।
आजही गीधा के पास मोटरसाइकिल और कार दुर्घटना में भी एक व्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी मिल रही है वहीं आज ही सड़क दुर्घटना में यह दूसरी मौत है दोनों दुर्घटनाएं डिंडोरी कोतवाली अंतर्गत हुई है।