
धमका कर मांग रहे थे 10 लाख,दो युवक घराये
व्यापारी से कर रहे थे उगाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 फरवरी 2021, फिल्मी अंदाज में मोबाइल पर डरा धमका कर 10 लाख मांगना दो युवक को भारी महंगा पड़ गया। बेजा उगाही से जुड़ी साजिश की भनक लगते ही कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जबकि एक अन्य मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किराना और कपड़ा व्यापारी अजय रेवानी उर्फ लक्की निवासी वार्ड क्रमांक 10 के मोबाइल पर रविवार की रात लगभग 8:00 बजे अनजान नंबर से एक लड़के ने कॉल कर 10 लाख रुपए की मांग रखी। रुपए न देने पर अज्ञात कॉलर ने व्यापारी के परिजनों को जान से मारने और बच्चों को अपहरण करने की धमकी दी थी। लगभग 8 मिनट तक चले वार्तालाप में अज्ञात शख्स अपने आप को कथित किडनैपर करार देकर लगातार नगदी 10 लाख की मांग पर अड़ा रहा।
इस बाबत जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं ASP विवेक कुमार लाल को सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल को अलर्ट किया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार को दो युवकों को पकड़ लिया गया है। इसमें एक युवक पूर्व में व्यापारी के प्रतिष्ठान में कार्यरत रह चुका है।
कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे, एएसआई मुकेश बैरागी, साइबर सेल प्रभारी अभिमन्यु वर्मा की विशेष भूमिका रही।