रिश्वत लेते पकड़ा गया विद्युत मण्डल का जेई
बिजली चोरी का मामला रफा-दफा करने मांगे थे 10 हजार रुपए
जनपथ टुडे, जबलपुर, 23 फरवरी 2021, विद्युत चोरी के प्रकरण को रफा-दफा करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेने वाले एएमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़ा गया जेई पहले ही 5 हजार रुपये वसूल कर चुका है। दूसरी किश्त देने से पहले शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना लोकायुक्त टीम को दी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि यह कार्यवाई कांचघर स्थित एमपीईबी जोन- 2 में की गई है।
यहां पदस्थ जेई कमलेश कसेरे द्वारा प्रेमसागर निवासी सतीश वंशकार से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। सतीश ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके पिता को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इस मामले को रफा-दफा करने के लिए जेई कमलेश द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की थी। 3 दिनों पूर्व रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपये कमलेश को दी जा चुकी है। दूसरी किस्त देने से पहले ही लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुए जेई को पकड़ लिया। कार्यवाही के दौरान टीम में इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, आरक्षक विजय, अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे व जीत सिंह शामिल थे।