
व्यापारी को धमकाने का ऑडियो वायरल
आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 फरवरी 2021, रविवार रात कपड़ा और किराना व्यापारी अजय रेवानी को मोबाइल पर धमकाने वाले आरोपी संजय ठाकुर के विरुद्ध धारा 384, 506, 507 के तहत मामला कायम कर सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी संजय ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बतलाया है कि वह पूर्व में अजय के प्रतिष्ठान में कार्यरत था और रविवार की रात अपने दोस्त के मोबाइल से अजय को बच्चों के अपहरण की धमकी देकर 10 लाख रंगदारी मांगी थी। पूरे मामले का ऑडियो भी वायरल हुआ है। विवेचना के दौरान सोमवार की शाम एसपी विवेक कुमार लाल और कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे अजय रेवानी के निवास पर पहुंचे और अधिकारियों ने रेवानी परिवार के सहमें डरे हुए बुजुर्गों से मुलाकात की।