मध्यप्रदेश के नागरिकों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित
5 राज्य पर प्रतिबंध लगाया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2021, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से आने वाले नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी 5 राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, नहीं तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेज दिया जाएगा।
महाराष्ट्र से आने वालों पर कई राज्य में प्रतिबंध
कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई लेकिन वायरस खत्म नहीं हुआ है। केरल की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की स्थिति भी गंभीर हो गई है। महाराष्ट्र के कारण वायरस मध्यप्रदेश में आ रहा है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर ठीक प्रकार से नाकाबंदी नहीं किए जाने के कारण पिछले दिनों लाखों लोग बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे थे।
पचमढ़ी का महादेव मेला स्थगित
कोरोना वायरस के वापस बढ़ने के कारण सबसे बड़ी खबर यह है कि मध्य प्रदेश की अमरनाथ यात्रा कहे जाने वाले पचमढ़ी के महादेव मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है समुद्र तल से लगभग 4000 फीट की ऊंचाई पर महादेव मेले के लिए यात्रा काफी रोमांचक होती है। खतरा होने के बावजूद इसमें देश भर के लाखों लोग मेले में शामिल होने के लिए आते हैं।