एसडीएम ने पीटा बंधक बनाकर बांड भरवाया, कलेक्टर से शिकायत

Listen to this article



जनपथ टुडे, ग्वालियर, 24 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं ग्वालियर जिले में लश्कर एसडीएम अनिल बनवारिया की एक और शिकायत कलेक्टर कार्यालय में पहुंच गई है। जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अमन अरोरा नाम के एक युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि एसडीएम अनिल बनवारीआ ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे बंधक बना लिया और बॉण्ड भरवाने के बाद ही मुक्ति दी।

कलेक्टर ने इस मामले की जांच अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को सौंपी है वही अमन अरोरा ने इसकी शिकायत झांसी रोड थाने में भी कर दी है। अमन अरोरा ने बताया कि शिंदे की छावनी क्षेत्र में मंदिर पर कब्जे को लेकर कोर्ट में मामला लगाया था जिसका पालन प्रतिवेदन मांगने एसडीएम, लश्कर, के ऑफिस गया था यहां स्टाफ ने पावती नहीं दी उसके बाद जब वह दफ्तर में वीडियो बनाने लगा तो एसडीएम ने मारपीट की और दफ्तर से बाहर निकाल दिया। जब यह घटना हुई न्यायालय में कई अभिभाषक भी मौजूद थे बाद में उसका मोबाइल भी जप्त किया गया और माफी नामा लिखने के बाद अमन को छोड़ा गया। वहीं इस मामले में एसडीएम बनवारीया का कहना है कि युवक के आरोप निराधार है। मंदिर के पुजारी परिवार ने अमन द्वारा प्रताड़ित किए जाने और हमला करने के कथन दर्ज कराए है वीडियो में इसके प्रमाण भी हैं इसलिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

 

एसडीएम अनिल बनवारीया की शिकायत पहले भी हुई है

एसडीएम अनिल बनवारीया विवादों में रहे हैं सबसे पहले सुर्खियां कोरोना काल में चेकिंग के दौरान एक युवक को चांटा मारने का आरोप लगाया और वीडियो वायरल हुआ। हाल ही में लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी की बैठक में भी एक व्यापारी से मारपीट करने का आरोप लगाया था, इसके बाद भी एक वीडियो वायरल हुआ कि उसमें एसडीएम मारपीट करते दिखाई नहीं दे रहे हैं अब अमन अरोरा ने मारपीट का आरोप लगाया है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000