गंदगी करने वाले और मास्क न पहनने वाले 150 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई, 20 हजार जुर्माना वसूला गया
जनपथ टुडे, जबलपुर, 24 फरवरी 2021, नगर निगम द्वारा शहर भर में स्वच्छता का माहौल तैयार करने स्वच्छता जागरूकता अभियान के साथ-साथ आम नागरिकों की भागीदारी के लिए भी अपील की जा रही है और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों से डोर टू डोर सम्पर्क कर संवाद भी स्थापित किया जा रहा है।
इसके बावजूद यदि किसी के द्वारा गंदगी फैलाई जाती है अथवा बिना मास्क लगाए घर से निकल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं नवपदस्थ निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
20 हजार 2 सौ रूपये से अधिक का लगाया जुर्माना
नवपदस्थ निगमायुक्त संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार आज भी सभी संभागों में बिना मास्क लगाये घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेककर गंदगी फैलाते वाले 150 नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। 20 हजार 2 सौ रूपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूल कर निगम खजाने में जमा कराई गयी। उक्त कार्रवाई रहवासी क्षेत्रों के अलावा कामर्शियल क्षेत्रों में भी की जा रही है। इसी प्रकार नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, समस्त कार्यपालन यंत्री, स्वच्छता प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी, के साथ साथ निगम के स्वच्छता अभियान में लगे अन्य आला अधिकारियों द्वारा भी शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है ।
डोर टू डोर का टैक्स देने आगे आए व्यापारी
जबलपुर (जयलोक न.प्र. )। नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है तथा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राजस्व विभाग का पूरा अमला मुश्तैदी के साथ मैदान में जुटकर करदाताओं से बकाया करों की राशि जमा कराने के कार्यों में लगे हुए हैं । राजस्व विभाग के उपायुक्त श्री पी.एन. सनखेरे ने बताया कि आज 200 से अधिक व्यापारी निगम कार्यालय में स्वयं आकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुविधा शुल्क जमा किये। उन्होंने बताया कि 200 लोगों से आज 3 लाख रूपये की वसूली हुई वहीं इंडियन कॉफी हाउस के 10 ब्रांचों गुलौआताल, करमचंद चौक, सुपर मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड, कलेक्टर परिसर, ओमती पुलिस परिसर, कृषि विश्वविद्यालय परिसर, रॉझी छटवीं बटालियन, मेडिकल कॉलेज एवं विजय नगर शाखा के प्रबंधकों द्वारा निगम में आकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क जमा कर शहर विकास में सहभागी बने।