शिक्षक ने मांगी इच्छा मृत्यु की स्वीकृति, भूमि पर दबंगों ने कर लिया है कब्जा

Listen to this article



30 जुलाई को दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने पर पहुंचे कलेक्ट्रेट

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2021, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पिपरखुट्टा के शिक्षक राधे लाल यादव पिता गणपत ने विगत 30 जुलाई 2020 को जिला कलेक्टर से अपनी भूमि पर कब्जा दिलवाए जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया था। उनका आरोप है कि भूमि खसरा क्रमांक 3/2, 3/3, 3/4 रखवा 0.60 हेक्टेयर भूमि जो कि पिपरखुट्टा प.ह.न. 211 में स्थित है। जिस पर अनाआवेदकों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और भूमि स्वामी को लगातार परेशान किया जाता है, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे मैं और मेरी पत्नी मानसिक दृष्टि से तंग आ गए हैं। मैं हृदय की बीमारी से पीड़ित हूं और अचानक विवाद के चलते किसी भी दिन हार्ड अटैक की स्थिति निर्मित हो सकती है। उक्त भूमि पर कब्जा करने वाले 20 लोगों के नाम की सूची भी उक्त शिक्षक द्वारा दी गई है, जिनके द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किया गया है सूची में जन शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक मनोहर, गणेश, अतिथि शिक्षक रवि कुमार के अलावा भूतपूर्व पंच सरपंच और मेठ आदि व्यक्तियों के नाम शामिल है।

उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने आप को भूमि पर कब्जा करने वालों के द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत करते हुए बताया कि उनके द्वारा नायब तहसीलदार करंजिया को सीमांकन हेतु आवेदन दिया था जिस पर कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि 30.7.2020 को उनके द्वारा पति पत्नी को इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दिए जाने की मांग की गई थी जिला कलेक्टर द्वारा उस आवेदन पर भी कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त शिक्षक खुद को कब्जेधारियों से पीड़ित बताते है और आज फिर अपना आवेदन लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि न तो मेरी भूमि का सीमांकन तहसील द्वारा करवाया जा रहा है। न ही जिला प्रशासन मुझे इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दे रहा है। मै और मेरी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है किन्तु हमे प्रशासन द्वारा अब तक राहत नहीं मिल पाई है।

 


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000