कुएं में गिरी स्कार्पियों, छपारा थाना प्रभारी और आरक्षक की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 फरवरी 2021, सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में बीती दरम्यानी रात मार्ग किनारे स्थापित बड़े कुएँ में स्कार्पियों गिरने और डूबने से स्किर्पियो सवार 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतको की पहचान छपारा थानाप्रभारी नीलेश परतेती 40 और हमराह आरक्षक चंद्र कुमार चौधरी 38 के रूप में हुई है। दोनों Police man एक अपराध के सिलसिले में भ्रमण पर थे।
.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों वाहन वाहन में सवार थाना प्रभारी और आरक्षक बीती रात कन्हीवाडा क्षेत्र से कलारबांकी- बंडोल होते हुए पुलिस थाना छपारा लौट रहे थे। दुर्घटना के विषय मे अनुमान यह है कि कलारबांकी- बंडोल के बीच पौड़ी गांव के नजदीकी सड़क किनारे खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा कर स्कार्पियों अनियंत्रित हो गई और वाहन रोड किनारे कुएँ में गिर गया। देर रात होने की वजह से पीड़ितों को सहायता भी नसीब नही हो पाई और दौनो की स्कोर्पियो के अंदर ही पानी मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार की अलसुबह खेत पहुंचे ग्रमीणों को कुएं के नजदीक टूट फूट के निशान दिखने पर हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और राहत वचाव कार्य शुरू कर कुएँ से वाहन और शव निकाले गये। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही सिवनी जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं।