डिंडोरी में फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन, एसोसियेशन ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2021, आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिला में संचालित सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट की कमी होने के चलते दवाई वितरण, भंडारण, रखरखाव का जिम्मा अप्रशिक्षित वार्ड बॉय एवं ANM संभाल रहे हैं। जिससे फार्मेसी एक्ट 1948 का सीधा उल्लंघन हो रहा है। इस बाबत फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत दवा का वितरण एवं संधारण का कार्य केवल रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट से ही कराने का प्रावधान है, लिहाजा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने इसका विरोध किया है। वहीं आगामी दिनों में वार्ड बॉय को फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग देने के कार्यक्रम पर भी एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज करवा TRENNING रद्द करने की मांग की है।