मारपीट के विरोध में पावर एम्प्लाईज और इंजीनियर्स ने जताई नाराजगी
कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी 1 मार्च 2021, विद्युत वितरण कंपनियों के नुमाइंदों के साथ राजस्व वसूली के दौरान हो रही मारपीट और गुंडागर्दी के विरोध में यूनाइटेड फोरम में बैनर तले पावर इंप्लाईज और इंजीनियर्स ने मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
ज्ञापन के ममाध्यम से फोरम ने होशंगाबाद जिले के पिपरिया डिविजन में 25 फरवरी को कुर्की के दौरान महिला कार्यपालन यंत्री के साथ मारपीट एवं कनिष्ठ यंत्री और लाइन कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला पर ध्यान दिलाते हुये करवाई की मांग की है। इसी प्रकार रीवा के मनगवां में भी सिलेंद्र सल्लाम नामक सहायक यंत्री के ऊपर भी जानलेवा हमला होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुये फोरम ने कुछ माह पूर्व सिहोरा वितरण केंद्र जिला सागर में और नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने का उल्लेख करते हुये गहरी नाराजगी जताई हैं।