
जबरन धर्मांतरण करने व पानी बंद करने की SP से हुई शिकायत
गनवाही गांव का मामला
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 मार्च 2021, थाना शाहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अझवार के पोषक ग्राम गनवाही के एक दर्जन ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी संजय सिंह से लिखित शिकायत की । गनवाही के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत के माध्यम से आरोप लगाए हैं कि गांव में कुछ लोग उनको जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर वे उनसे गाली-गलौज करते हैं और मारपीट की धमकी देते हैं ग्रामीणों का आरोप है कि खेत के मेड़ में सार्वजनिक पेयजल कूप है जिसे पंचायत के द्वारा बनाया गया हैं। उस पर कब्जा करते हुए उन लोगों के द्वारा ग्रामीणों की पानी निकासी बंद कर दी गई हैं।
ग्रामीणों ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।