
रात 10 बजे के बाद बजा DJ तो आयोजक और डीजे पर होगी कार्रवाई
बैठक में हुआ निर्णय
जनपद टुडे, डिंडोरी, 2 मार्च 2021, परीक्षा और शादियों की तिथि नजदीक आते ही पुलिस और प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर समय एवं ध्वनि संबंधी पाबंदी लागू कर दी है।
.
मंगलवार को सिटी कोतवाली में एसडीएम महेश मंडलोई और कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे ने इस बावद डीजे संचालकों की अहम बैठक लेकर बताया कि परीक्षाओं की तिथि नजदीक है और इस दौरान शादी एवं अन्य समारोहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र रात्रि 10:00 बजे तक ही उपयोग किए जा सकेंगे। अदालत के आदेश का हवाला देकर टी आई सी के सिरामे ने नियमों के उल्लंघन पर की जप्ती के साथ ही आयोजकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की बात कही है।