
शहपुरा बस स्टैंड पर आटो और टैक्सी संचालकों का तांडव, पुलिस निष्क्रिय
चन्द दूरी पर स्थित है पुलिस थाना तब भी नियंत्रण नहीं
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 मार्च 2021, जिले में हो रही सड़क दुघर्टनाओं और इनमें मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। तब भी पुलिस लापरवाही, मनमानी और नियम विरूद्ध परिवहन पर आंख बंद करे दिखाई दे रही है।
बस स्टैंड शहपुरा में ऑटो वालों का खुला तांडव दिखाई देता है, ओवरलोडिंग कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई देते है आटो और टैक्सी चालक। जिससे बस और अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और मुख्यमार्ग पर आवागमन प्रभावित होता है। फिर भी शहपुरा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से इन आटो और टैक्सी संचालकों की मनमानी से लोग परेशान है।
.
गौरतलब है कि बस स्टैंड से पुलिस थाना की दूरी महज कुछ मीटर पर है और वहां से दिन भर ओवरलोड टैक्सियों का आवागमन दिखाई देता है सड़क पर मनमानी करते आटो यहां दिनभर देखे जा सकते है तब भी पुलिस कार्यवाही इनके विरुद्ध शांत दिखाई देती है। जिससे शहपुरा क्षेत्र को सड़कों पर यातायात आराजक और नियम विरूद्ध होता जा रहा है वहीं ग्रामीण अंचलों की और जाने वाले ओवरलोड वाहनों से दुघर्टनाओं की आशंका बनी रहती है। किन्तु शहपुरा पुलिस की निष्क्रियता से यहां यातायात की समस्या अक्सर देखी जाती है।