
SDM कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
.
जनपथ टुडे, भोपाल, 8 मार्च 2021, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा में लोकायुक्त ने आज कार्यवाही करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाबू को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाबू एक इंद्राज दुरुस्ती के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था इस संबंध में ग्राम मांगरोल निवासी नारायण सिंह रावत की एक सरकारी जमीन दस्तावेजों में गलत इंद्राज हो गई थी जिस को ठीक करने के लिए वह लगातार एडीएम ऑफिस में चक्कर लगा रहा था परेशान किसान से इस काम के लिए वहां पदस्थ बाबू राजेंद्र प्रसाद ने 4000 की रिश्वत मांगी थी। उसके बाद भी उन्हें चक्कर लगाता रहा तब नारायण सिंह रावत द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत की गई थी।
लोकायुक्त ने योजना बनाकर किसान को बाबू परिहार के पास भेजा और जैसे उसने रिश्वत की राशि की वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।