“दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त राम मंदिर दर्शन कराने ले जाएगी सरकार : विधानसभा में केजरीवाल का ऐलान
जनपथ टुडे, दिल्ली, विधानसभा में LG के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में राम राज्य की अवधारणा लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है, जब भी यह मंदिर बनकर तैयार होगा वह दिल्ली के सभी बुजुर्गों को फ्री में अयोध्या राम मंदिर दर्शन कराने कर जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं हम जनता की सेवा के लिए रामराज की संकल्पना से प्रेरित होकर 10 बिंदुओं का पालन करते आ रहे हैं। जिन नियमों का पालन कर रहे हैं उनमें खाद पदार्थ उपलब्ध कराना चिकित्सा देखभाल, बुजुर्गो की सेवा, सबको शिक्षा और ज्ञान की प्राप्ति करना। केजरीवाल ने कहा कि हनुमान जी श्री राम जी के भक्त हैं इस नाते मैं दोनों का भक्त हूं। प्रभु श्री राम जी के राज्य में सब लोग सुखी थे किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था इसलिए उसे रामराज कहा गया। रामराज एक अवधारणा है। रामचंद्र जी भगवान थे हम उनके सामने तुच्छ इंसान हैं हम उनसे किसी भी प्रकार से तुलना नहीं कर सकते लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर अगर हम रामराज के रास्ते पर चलकर एक सार्थक कोशिश भी कर सके हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। रामराज्य की उसी अवधारणा को दिल्ली में लागू करने के लिए पिछले 6 साल से हम प्रयासरत हैं।
आगे केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 साल में देश ने दिल्ली ने कोरोना महामारी का सामना किया। नेता चाहे कितनी भी तारीफ कर ले, लेकिन अस्पताल में इलाज तो डॉक्टरो ने किया मैं और सदन दिल से डॉक्टर, नर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स और वैज्ञानिकों का धन्यवाद करते है।