BA पास चोर से 7.50 लाख के वाहन जप्त, पार्किंग में रखकर डायरी में नोट करता था
सुल्तानिया में पार्क चार गाड़ियों के आगे लिखा- लेडी
रंगमहल चौराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा
चोरी के 9 वाहन बरामद 50 डुप्लीकेट चाबीयां मिली
जनपथ टुडे, 11 मार्च 2021, टीटी नगर पुलिस के हाथ एक ऐसा वाहन चोर लगा है, जिसके पास से चोरी के 9 वाहन जप्त किए गए हैं। आरोपी बीए पास है और चोरी के कर खरीददार के इंतजार में इन वाहनों को शहर की अलग-अलग पार्किंग में खड़ा कर देता था। इसकी एंट्री एक गोपनीय डायरी में करता था, ताकि वक्त आने पर कोई भी बाइक भूल न जाए। आरोपी के पास 50 डुप्लीकेट चाबीयां भी मिलीं। टीआई शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि रंगमहल चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को स्कूटर समेत रोका।
.
व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल (वीपीडी) की मदद से स्कूटर को आरटीओ की वेबसाइट पर सर्च किया तो वह चोरी की निकली। पकड़ा गया आरोपी कैलाश नगर, सेमरा निवासी संतोष यादव 40 वर्ष हैं। उसने ये स्कूटर 2 दिन पहले जवाहर चौक पुलिस चौकी के पास से चुराया था। संतोष ने खुलासा किया कि टीटी नगर से चार, स्टेशन बजरिया से दो, मंगलवारा से दो और तलैया थाना क्षेत्र से एक वाहन चुराया। पुलिस द्वारा जप्त चोरी के 9 वाहनों की कीमत साढ़े 7 लाख आंकी गई है। पुलिस ने अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर ले लिया है।
टू व्हीलर की 50 डुप्लीकेट चाबीयां, हर चाबी संतोष की मददगार
संतोष बीए पास है, जिसे वाहन चोरी का शौक है। पुलिस ने उसके पास इसकी जानकारी लिखी हुई है। सबसे ज्यादा चोरी के वाहन उसने सुल्तानिया अस्पताल की पार्किंग में खड़े किए थे, जिनके आगे उसने लेडी लिखा था पुलिस उसकी निगरानी फाइल भी खुलवा रही है।