मामूली गाली गलौज के चलते 35 वर्षीय आरोपी ने की थी वैशाखू की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 मार्च 2021,थाना कोतवाली डिंडोरी अंतर्गत ग्राम रसोई में 11 मार्च को 60 वर्षीय वृद्ध बैशाखू यादव की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करने का मामला सामने आया था,सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना की तस्दीक उपरांत सूचनाकर्ता सुध्दू लाल यादव पिता स्व. मूलचंद यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम रसोई की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 212/12021 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई थी। हत्या के मामले को सुलझाने हेतु और आरोपी की पतासाजी के लिए गठित टीम में कोतवाली सीके सिरामें, SI अनुराग जामदार, विधि पांडे ASI मुकेश बैरागी, अखिलेश श्रीवास, अतुल हरदहा HC हरनाम सिंह और आरक्षक देवेन्द्र पटले शामिल थे। टीम द्वारा लगातार गांव में ही कैंप कर पूछताछ और जांच पड़ताल की गई तब खुलासा हुआ कि इस हत्या की घटना के दिन से ही ग्राम रसोई का निवासी शैलेंद्र कुमार मरकाम पिता स्व. सिहारे सिंह उम्र 35 साल गांव से अचानक लापता है। जिसकी तलाश की गई और फिर पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि घटना की शाम 6 से 7 बजे उसकी बैशाखू से गाली गलौज हुई और उसने आक्रोश में आकर उसने सिर पर पत्थर से चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि मृतक उससे अक्सर गाली गलौज करता था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि घटना वाले दिन बैसाखू यादव शाम को भीतल बहेरा गांव से विवाह कार्यक्रम से पकड़ंडी होते हुए वापस अपने घर आ रहा था जहां रास्ते में उसका आरोपी से विवाद हुआ और आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा मौके से हत्या में उपयुक्त पत्थर और हत्या के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े आदि जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000