
BSP कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन समीक्षा बैठक संपन्न
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 मार्च 2021, आज आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश मुख्य अतिथि अतर सिंह राव, विशिष्ट अतिथि वरुण अंबेडकर, प्रदेश प्रभारी बसपा मौजूद रहे। विशेष अतिथि उत्तम जाटव, जोन प्रभारी मंडला उपस्थित रहे।
.
कार्यक्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया और संगठन की समीक्षा कर मजबूत बनाने को कहा गया। जिले से दो जॉन इंचार्ज बनाए गए हेतराम बर्मन एवं दौलत बचेहा। जॉन इंचार्ज दोनों विधानसभा क्षेत्र देखेंगे। कार्यक्रम में हेतराम बर्मन, दौलत बच्चैहा, बनावल रामसमुझ प्रदुमन अहिरवार, रवि अहिरवार, मुस्ताक खान अंसार अहमद शिवनंदन बघेल संदीप रैदास ओम प्रकाश चौधरी राजेंद्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।