सिर में डंडा मार, गला दबाकर की थी बुजुर्ग बैगा की हत्या
3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
जादू टोना के शक में वारदात
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी,15 मार्च 2021, अमरपुर चौकी अंतर्गत डिंडोरी- मंडला जिले की सीमा पर खुदुरपानी के घने जंगल में दफन 65 वर्षीय बैगा की लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। वारदात को मृतक के गांव के ही चार लोगों ने अंजाम दिया था। हत्या की वजह मृतक पर जादू टोने के शक को बतलाया गया है।
.
फिलहाल अमरपुर पुलिस ने आरोपी समरत सिंह उलाड़ी पिता तिहारी 20 साल, रामभगत उर्फ भगत उलाड़ी पिता तिहरु 31साल और कृष्ण कुमार मरकाम पिता राम सिंह 35 साल सभी निवासी ग्राम सरई थाना घुघरी जिला मंडला को IPC की धारा 302, 201, 120 (B) और 34 के तहत रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अपराध में शामिल अन्य एक आरोपी हनमत उडाली फरार होने में सफल हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गुनाह कुबूल कर बतलाया कि दिनांक 24 जनवरी 2021को सभी ने शराब के सेवन के दौरान गांव के ही ठूंनु बैगा 65 साल की हत्या की साजिश रची थी। सभी आरोपियों ने ठूंनु पर जादू टोना करके आरोपी समरत की माँ की 3 वर्ष पूर्व हुई अकाल मौत, पिता की बीमारी और गांव वालों को परेशान करने की दलील देकर जान से मारने के लिये एक राय होकर रात करीब 10 बजे घुघरा नाला सरई टोला पर ठूंनु बैगा के सिर पर डंडे से हमला किया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने की नियत से जंगल मे गड़ा दिया।
गौरतलब है कि जिले की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मंडला सीमा पर खुदुर पानी के कोंन्हा जंगल मे 7 मार्च रविवार को जमीन में गड़ी लाश बरामद की गई थी। जिसे अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) की अनुमति पर पुलिस, तहसीलदार और फोरेंसिक की संयुक्त टीम की मौजूदगी में लाश को उखाड़ने यानी शव उत्खनन ( CADAVER EXCAVATION) प्रक्रिया पूरी की गई थी। लाश की पहचान जंगल से 2 Km दूर स्थित ग्राम सरई थाना घुघरी मंडला निवासी ठूंनु बैगा 65 साल के रूप में की गई थी। जिसकी लगभग 1 माह पूर्व गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। अंधे हत्याकांड के खुलासा के लिए पुलिस टीम ने लगातार मौके पर ही कैम्प किया था। पुलिस कप्तान संजय सिंह के मार्गदर्शन, ASP विवेक कुमार लाल, SDOP शाहपुरा प्रदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में समनापुर थाना प्रभारी उमा शंकर यादव,चौकी प्रभारी SI रंजीत सैयाम,ASI अरुण पटेल, कॉन्स्टेबल रोहन मरावी,प्रदीप सिंह,गंगा यादव,दिनेश कुंजाम, साइबर सेल के अभिमन्यु वर्मा ने हत्या के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है।