भ्रष्टाचार के दोषी इंजीनियर की मृत्यु के बाद संपत्ति राजसात होगी

Listen to this article

जनपथ टुडे, इंदौर, 16 मार्च 2021, को भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के लिए गठित की गई विशेष अदालत ने RES (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) के अधीक्षण यंत्री पद पर कार्यरत रहे इंजीनियर महेंद्र जैन की 2.69 करोड़ की संपत्ति राजसात करने के आदेश दिए हैं। इंजीनियर महेंद्र जैन पर आय से अधिक संपत्ति, कला धन एकत्रित करने का आरोप था, इस मामले में चल रहे प्रकरण के दौरान उनकी मृत्यु हो चुकी है।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में 3.23 करोड़ रुपए

लोकायुक्त पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 9 अगस्त 2011 को लोकायुक्त पुलिस ने जैन के यहां छापा मारकर कार्रवाई की थी। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उनके यहां से काला धन व बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जप्त किए थे। विशेष लोक अभियोजक महेंद्र कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक जैन की वेतन से कमाई ₹13850743 होनी चाहिए थी लेकिन छापे के वक्त संपत्ति 4,61,54,397 रुपए निकली थी। अनुपातहीन संपत्ति ₹3 करोड़ 23लाख से अधिक थी।

मित्रों रिश्तेदारों के नाम से संपत्ति खरीदी थी

चतुर्वेदी के मुताबिक जैन के घर से ही अनुपात में संपत्ति के दस्तावेज मिले थे जिसे उन्होंने अपने बच्चों, बीवी और दोस्तों के नाम कर रखा था। बैंक खातों में जमा व पॉलिसी भी राजसात करने के आदेश जारी किए हैं। जैन ने परिजन के नाम से दवाइयों का व्यापार भी चला रखा था गोदाम में रखी दवा भी जब्त की जाएगी हालांकि दवाई एक्सपायर हो चुकी है। परिजन के नाम पर खरीदी गई चल अचल संपत्तिया भी राजसात की जाएगी ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000