डिप्टी रेंजर तनवीर खान को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
लकड़ी की गाड़ी छोड़ने 1.20 लाख की रिश्वत मांगी थी, 50 हजार पहले दे चुका था आवेदक
जनपथ टुडे, रतलाम, 16 मार्च 2021, प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर रतलाम तनवीर खान द्वारा आवेदक सुलेमान खान निवासी शेरानीपुरा रतलाम से लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के एवज में जुर्माने के नाम पर एक लाख 20 हजार की मांग की गई थी। जिस पर आवेदक डिप्टी रेंजर रतलाम तनवीर खान को 70 हजार रुपए दे चुका था। शेष राशि 50 हजार में से 25 हजार की रिश्वत लेने हेतु आवेदक को आज वन मंडल कार्यालय रतलाम बुलाया था, जहां पर डिप्टी रेंजर रतलाम तनवीर खान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा की टीम द्वारा 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।
गौरतलब है कि रतलाम नगर पालिका सीएमओ और आरआई को चार दिन पूर्व 18000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।