
5 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
वेतन अनुरूप क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन पर दिया जोर
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2021, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा डिंडोरी के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से अध्यापक वर्ग को क्रमोन्नति योजना से बाहर करने वरिष्ठता समाप्त करने को गलत ठहराया गया है। वहीं नए आदेश के मुताबिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक करने को भी कोरोना के कारण अव्यावहारिक बतलाया गया है और आदेश को वापस लेने की अपील की गई है।
संघ ने कोरोना काल के दौरान जुलाई 2020 से रोकी गई वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान करने पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करने और सभी शिक्षकों को कोरोना टीका प्राथमिकता पर लगवाने की मांग भी की है इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।