गांजा तस्करी मामले में दो को सजा एक आरोपी बरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मार्च 2021, जिला सत्र न्यायालय डिंडोरी न्यायाधीश माननीय देव नारायण मिश्र के न्यायालय में सत्र प्रकरण क्रमांक 14/19 मध्यप्रदेश शासन विरुद्ध विशंभर वगैरह में विचारोंपरांत आरोपी अभियुक्त विशंभर पिता गोपाल साहू सम्हर लाल यादव पिता पुसवा यादव को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8 एवं 20 में दोषी पाते हुए पांच पांच वर्ष के सश्रम कारावास और 50 ,50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
तीसरे आरोपी जिया राम पिता संपत को साक्ष्य के अभाव में दोषी न पाते हुए दोषमुक्त करने का निर्णय सुनाया अभियोजन की कथा के अनुसार 21 अगस्त 2019 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल से जाते हुए रोक कर तलाशी लेकर गांजे के साथ विसम्भर एवं सम्हर को गिरफ्तार किया गया था जिस पर बाद में गिरफ्तार अभियुक्तों के कथन के आधार पर जियाराम को भी अभियुक्त बनाया गया था पूर्ण विचार उपरांत जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी जियाराम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य और गवाह के आभाव में दोषमुक्त किया गया बरी हुए आरोपी जियाराम की ओर से पैरवी अधिवक्ता इरफान मलिक एवं के के बर्मे द्वारा की गई।