कोबिड – 19 प्रोटोकाल का पालन करवाने सख्त हुआ प्रशासन
बिना मास्क घूमने वालों की जांच तेज
कल से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों की जांच
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 मार्च 2021, कोरोना की फिर वापसी के मद्देनजर जिला में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से शुरू हो गया है। गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय के भारत माता चौक, अवंती बाई चौक पर SDM महेश मंडलोई की अगुवाई में नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुऐ बगैर मास्क आवागमन करने वालो के विरुद्ध चालानी करवाई को अंजाम दिया।
अचानक शुरू हुई जांच के चलते सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों से निकलते दिखाई दिए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क के सार्वजानिक स्थलों पर घूमने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। कल मुनादी भी की गई थी लेकिन फिर भी लोग बिना मास्क के ही जिला मुख्यालय की सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं। जिस पर रोक लगाने के हिसाब से प्रशासन को आज सख्ती से कार्यवाही शुरू करना पड़ी।
.
इसके साथ ही कल से सार्वजनिक यातायात, स्थलों और बाजारों में भी चेकिंग मुहिम जारी रखने के संकेत SDM ने दिये हैं। कोबिड – 19 के प्रोटोकाल को लेकर प्रशासन गंभीर है और सार्वजनिक स्थलो पर अनावश्यक भीड़ न लगाने, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग संबंधी दिशा निर्देशों पर जोर दिया जा रहा है।
.
कार्यवाही के दौरान SDM महेश मंडलोई, CMO नगर परिषद RKशुक्ला, सूबेदार कुंवर सिंह, ASI राकेश यादव, चंद्र मोहन गर्मे सहित तमाम अमला मौजूद रहा।