अमरकंटक साप्ताहिक बाजार में कोरोना से बेखौफ रहा नज़ारा
.
जनपथ टुडे, अमरकंटक, 21 मार्च 2021, नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का आलम यह है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। जबकि विगत कुछ दिनों से पुनः कोरोना संक्रमण ने दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है जबलपुर, इंदौर,भोपाल में रात्रिकालीन कर्फ्यू के बाद आज से रविवार का कर्फ्यू भी लगाया गया है वहीं 31 मार्च तक के लिए स्कूलों और कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी है है। संक्रमण का स्तर बढ़ रहा है इस बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों में मास्क की अनिवार्यता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व सेनेटाइजर का उपयोग आदि के संबंध में जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए गए है।
.
स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती से इसका पालन किया जा रहा है बाहर से आने जाने वालों को मास्क की उपयोगिता को समझते हुए हिदायत भी दिया जा रहा है और उन्हें मास्क लगवाया गया।
.
किन्तु अमरकंटक के जन जागरूक नहीं है लगता है कि कोरोना संक्रमण उन सब पर हावी नहीं है साप्ताहिक रविवार बाज़ार में विक्रेता, बाज़ार में घूमने वाले, वाहन चालक, कोविड19 के प्रतिबंधों से बेखौफ बेधड़क बिना मास्क के बाज़ार में घूमते दिखाई पड़े। लोगों में कोविड 19 के प्रतिबंधों का असर देखने को नहीं मिला। मीडिया और समाचार पत्रों से आमजन तक देश और प्रदेश के बिगड़ते हालातों की जानकारी पहुंच रही है फिर भी बेपरवाह होकर लोग प्रतिबंध और बचाव की उपेक्षा कर रहे है, जिसका नजारा आज अमरकंटक के साप्ताहिक बाजार में दिखाई दिया जिससे बुद्धिजीवी चिंतित जरूर है।