छत्तीसगढ़ : सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी, स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन
- स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्कूल बंद करने का निर्णय किया गया
जनपथ टुडे, 22 मार्च 2021, रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के तहत स्कूलों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। सरकार ने अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव में सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही होम एग्जाम वाले स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने का भी निर्णय किया गया है, बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्कूल बंद करने का निर्णय किया गया था, जिसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया।
बोर्ड परीक्षाएं होंगी समय पर
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने रविवार देर शाम इस आशय का आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया है।