कोरोना का बाजार पर असर, माफियाओं ने शुरू किया खेल
राजश्री के बढ़े भाव, शौकीन हलाकान – गुड़ाखू का भी खेल हुआ शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मार्च 2021, कोरोना की आहट होते ही आमजन, स्वास्थ्य विभाग, शासन और प्रशासन से कई गुना अधिक तेजी से वे माफिया सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने आपदा को अवसर में बदलने का तरीका सीख रखा है। देश प्रदेश में कोरोना की हल्की सी आहट होते ही गुटखा और गुड़ाखू बाजार में जाम किए जाने लगे हैं और जमाखोरों की इस करतूत का असर बाजार में इन वस्तुओं कीमतों पर दिखाई दे रहा है।
.
सूत्रों की माने तो राजश्री गुटखा जो 10 रुपये का बिकता था वह अब 20 रुपए में और 20 रुपए वाला 30 रुपए में बिक रहा है। ये माफियाओं की शुरुआत है आगे यदि कोरोना की स्थिति और गंभीर हुए और यातायात और बाजारों और प्रतिबन्ध बढ़ाए गए तो इन कीमतों में कई गुना इजाफा हो सकता है।
पहले की निर्धारित कीमत पर राजश्री और गुड़ाखू मांगने वाले दुकानदारों के लिए थोक विक्रेताओं का स्टॉक निल हो चुका है। राजश्री के थोक भाव में प्रति पैकेट ₹25 से ₹30 तक के भाव बढ़े बताए जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि राजश्री और गुड़ाखू की कीमतें दो-चार दिनों में और बढ़ सकती हैं।
शौकीनों को बहुत ही जल्दी इनकी दुगनी कीमतें चुकानी पड़ सकती है। बताया जाता है कि जमाखोर और माफिया इन वस्तुओं की बढ़ी मांग को देखते हुए बड़ी मात्रा में इनकी जमाखोरी करने सक्रिय हो चुके हैं। वहीं थोक विक्रेता भी माल दबाकर चल रहे हैं जिससे बढ़ती मांग के चलते आम लोगों से अधिक कीमत वसूली जा सके।