
डिंडोरी/ उपयंत्री रिश्वत लेते धराया लोकायुक्त की कार्रवाई
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, मंगलवार की सुबह लोकायुक्त जबलपुर टीम ने जिले के बजाग जनपद में पदस्थ बहुचर्चित उपयंत्री दिनेश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुचर्चित उपयंत्री दिनेश मिश्रा को आज लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है उनके खिलाफ लोकायुक्त टीम द्वारा रेस्ट हाउस में कार्यवाही जारी है।बताया जाता है कि दिनेश मिश्रा सहित जिले के कुछ और उपयंत्री लोकायुक्त की रड़ार पर काफी दिनों से थे जिसमें आज लोकायुक्त टीम ने दिनेश मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा।
अपडेट : प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार बजाग के मटेरियल सप्लायर पवन विश्वकर्मा का भुगतान करने के एवज में 1 लाख रुपए दिनेश मिश्रा द्वारा मांगे गए थे 75 हजार रूपए में सौदा तय हुआ था आज 30 हजार की पहली किस्त लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त टीम में रंगे हाथ पकड़ा है।