
सब इंजीनियर पर लोकायुक्त की कार्यवाही के दौरान भाजपा नेत्री पहुंची रेस्ट हाउस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, लोकायुक्त द्वारा सब इंजीनियर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ विश्रामग्रह में की जा रही कार्यवाही के दौरान वहां भाजपा नेत्री कीर्ति गुप्ता के पहुंचने और कार्यवाही कर रहे अधिकारियों को प्रभावित करने पहुंची उन पर मीडिया से भी बदतमीजी करने के आरोप लग रहे है।
भाजपा नेत्री के कार्यवाही के बीच पहुंचने को लेकर चर्चा है कि वे सब इंजीनियर की पैरवी करने और कार्यवाही को प्रभावित करने के प्रयास करती रही उन्हें लोकायुक्त टीम द्वारा बाहर निकाला गया। इस दौरान वे रेस्ट हाउस पहुंचे मीडिया कर्मियों से भी उलझने का प्रयास करती रही।