
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने अमरकंटक में किया मार्च
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अमरकंटक, 23 मार्च 2021, पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सुबह 11:00 बजे मंदिर चौराहे व नगर भ्रमण कर पुलिस प्रशासन अमरकंटक के द्वारा सायरन बजाकर लोगों को दो मिनट एक जगह खड़े होकर मास्क लगाने के लिए संकल्प लेने का आह्वाहन किया गया।
.
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के द्वारा स्थानीय नागरिकों से आग्रह कर मास्क लगाने की सलाह दी गई ।वहीं इसी क्रम में नगर पंचायत अमरकंटक के द्वारा सायरन बजाया गया और नगर पंचायत अमरकंटक के पदाधिकारी व कर्मचारियों व नगर अध्यक्ष प्रभा पनरिया उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी एवं भारतीय जनता पार्टी अमरकंटक के कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क की उपयोगिता दो गज की दूरी को समझाने के लिए अमरकंटक नगर भ्रमण कर रैली निकाली गई और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।