शासकीय स्कूल भवन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने वालों पर कार्यवाही की मांग

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मार्च 2021, जिले के बजाग जनपद अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सुकलपुरा का भवन वर्ष 1955 – 56 में बना था उक्त भवन हेतु ग्राम के समाजसेवी स्व. मोतीलाल पिता स्व. विक्रम सिंह द्वारा भूमिदान दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार दानदाता द्वारा जिला कलेक्टर के नाम स्टाम्प पर लिखित दानपत्र दिए जाने के बाद ग्राम में शासकीय स्कूल भवन का निर्माण करवाया गया था।


.
ग्रामवासियों ने आज जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि उक्त भूमि पर बने शासकीय भवन को ग्राम के शंकर सिंह, गंगाराम, कन्हैया पिता जहरू लाल द्वारा पटवारी और आरआई से दान दी गई भूमि का नाप करवाया जाता है और ग्रामवासियों को प्रताड़ित किया जाता है कि जमीन हमारे पूर्वजों की है हम इस पर कब्जा करेगे हमें स्कूल को भूमि नहीं देना है।

ग्रामीणों के अनुसार भूमि दान में देने वाले व्यक्ति का निधन वर्ष 1975 में ही गया था और उनकी कोई संतान नहीं थी। उनके रिश्तेदारों द्वारा जबरन स्कूल भवन और जमीन पर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे है। उनके इस प्रयास के चलते ग्रामवासियों के साथ अक्सर विवाद होता है वहीं स्कूल भवन पर अतिक्रमण होने से ग्राम के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। अतः प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्थिति स्पष्ट करे तथा कार्यवाही कर शासकीय स्कूल भवन पर किए जा रहे अतिक्रमण के प्रयासों को विफल किया जावे ताकि ग्राम के बच्चों का भविष्य प्रभावित होने से बचाया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000