कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई 24 घंटे में 1712 केस, साथ दिन में रफ्तार दोगुनी

Listen to this article

एक्टिव मरीज 10 हजार पार हुए

सीएम बोले और सख्त कदम उठाने पड़ेंगे

इंदौर में 477, भोपाल में 385 व जबलपुर में 143 नए संक्रमित मिले

केंद्र सरकार ने कहा टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट प्रोटोकॉल को शक्ति से लागू करें

जनपथ टुडे, 24 मार्च 2021, एमपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में 2 गुना हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं। यहां आंकड़ा 17 मार्च को 832 था। सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि खरगोन और बैतूल में 50 के ऊपर केस मिले हैं। भोपाल और जबलपुर में कोरोना केस में 1 सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि हुई है। सबसे चिंताजनक यह है कि एक्टिव केस 10 हजार के पार हो गए हैं।

बढ़ते केस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा जिस तरह से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। मैंने बुधवार को सुबह एक समीक्षा बैठक की है, लेकिन देर शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें कई फैसले लिए जाएंगे। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों व धर्मगुरुओं को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील करूंगा।’

सबसे ज्यादा इंदौर में 477 केस, भोपाल दूसरे नंबर पर

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 9 दिसंबर 495 केस सामने आए थे। इसी तरह भोपाल में 385 पॉजिटिव मिले। 4 महीने 3 दिन बाद यह 1 दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 नवंबर को भोपाल में 378 केस मिले थे। जबलपुर में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यहां एक दिन में 143 नए संक्रमित मिले हैं।इं में फिर से कोरोना विस्फोट 6 दिन बाद आंकड़ा 400 के पार, न‌ए संक्रमित 477, दो की मौत

दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन पर जोर

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज गति से फैल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देश में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाए। इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक स्ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खरगोन, बैतूल जैसे छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब छोटे से शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। खरगोन और बैतूल में महाराष्ट्र से आवागमन ज्यादा होता है। यही वजह है कि दोनों शहरों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में खरगोन में 63 और बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले हैं।

जहां संक्रमण ज्यादा, वहां सख्ती होगी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है, वहां ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। फिलहाल माइक्रो कंटेंटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमित पाया जाता है, उस घर को कंटेंटमेंट घोषित किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहा है। सरकार फिर से कंटेंटमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है।

बनने लगी संक्रमण की चेन 1 से 3 लोगों में फैल रही महामारी

प्रदेश में एक व्यक्ति से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। संक्रमण की इस चेन को तोड़ने की जरूरत है। हालांकि प्रशासन ने पिछले दो माह से चेन तोड़ने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए। यानी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को ट्रेस नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, टेस्ट रिपोर्ट आने में भी 3 से 4 दिन लग रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000