
अमरकंटक में “पुष्कर बांध” गहरीकरण कार्य प्रगति पर
अमरकंटक में श्रद्धालुओं को लंबे समय से थी विकास कार्यों अपेक्षा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मार्च 2021, अमरकंटक जल संरक्षण के लिए नर्मदा नदी पर “पुष्कर बांध” गहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। जल संरक्षण के लिए अमरकंटक में नर्मदा भक्तों, संत महात्माओं, शासन प्रशासन का विशेष सहयोग व योगदान रहा है।
.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 5 करोड़ रूपए की राशि गहरीकरण व सुंदरीकरण हेतु विकास प्राधिकरण को प्रदान किए है। निविदा के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है विशेष तौर पर पुष्कर बांध एवं समस्त सहायक बांधो का जमी गाद निकालने गहरीकरण व सुंदरीकरण का कार्य मई माह के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
.
इस वर्ष गर्मी के मौसम में अमरकंटक के समस्त जल स्रोतों को दुरुस्त कर बारिश के जल को संरक्षित करने का अथक प्रयास किया जा रहा है ताकि वर्षा के जल की एक भी बूंद व्यर्थ न जाए साथ ही धर्म नगरी में आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ सुंदर नर्मदा के दर्शन लाभ मिले। चल रहे कार्यों से स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित अपेक्षा भी पूर्ण हो रही है, जिससे लोग प्रसन्न है। इसी क्रम में हमारे प्रतिनिधि द्वारा चल रहे कार्य का जायजा लिया :-
.
.
.