ग्राम रोजगार सहायक संघ ने सौंपा ज्ञापन
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 27 मार्च 2021, जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा पंचायत स्तर के कार्यों का निर्वहन किया जा रहा हैं वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं।
जबकि रोजगार गारंटी परिषद के पत्र क्रमांक 3206 एनआरआई, जीएस एमपी/ एन आर- 2020, 21 भोपाल दिनांक 19,10, 2020 को सहायक सचिव से पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य निष्पादन करने लेख हैं। फिर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं। जबकि परिषद के आदेश अनुसार बगैर परिषद के अनुमति के अन्य कार्य न सौंपे जाएं, जिस आदेश को निरस्त किया जाए, रोजगार सहायकों का मानदेय कोरोना काल में कटौती की गई जिसे आगामी माह के मानदेय में जोड़ा जाए, मनरेगा अंतर्गत 5 वर्षों का कार्य योजना दिए गए समय सीमा में 15 दिन वृद्धि की जावे। अन्यथा 1 अप्रैल से कलमबंद हड़ताल में जाने की चेतावनी दी गई हैं।