DINDORI / कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया मृत शिशु को जन्म
कोरोना संक्रमण की संभावना के चलते प्रशासन की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
महिला को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 अप्रैल 2021, जिले में संभवत पहला मामला है जब एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। मामला जिला अस्पताल डिंडोरी का है जहां समनापुर विकासखण्ड निवासी एक गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया था जहां महिला ने एक नवजात मृत शिशु को जन्म दिया।
डीपीएम, जिला चिकित्सा विभाग, विक्रम सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थी इसी दौरान मृत शिशु को जन्म दिया था जिसके बाद शिशु में कोरोना संक्रमण की संभावना के चलते अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की देखरेख में मृत शिशु का अंतिम संस्कार कराया गया।
.
पूरे मामले में डिंडोरी तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला पूर्व से कोरोना संक्रमित थी। इसी दौरान बच्चे के जन्म के बाद उसमें भी संक्रमण की संभावना व्यक्त की जा रही थी, जिसकी वजह से मृत शिशु का अंतिम संस्कार प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए किया गया।
.
फिलहाल कोरोना संक्रमित महिला को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जहां उपचार जारी है।