PM आवास योजना के हितग्राहियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाए
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत के निर्देश
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अप्रैल 2021, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत समनापुर
की ग्राम पंचायत डूंगरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत संधारित किए जाने वाले सात रजिस्टरो, रोकड़ वही खाता, जन्म पंजी, मृत्यु पंजी, ग्राम सभा पंजी, शिकायत पंजी का भी अवलोकन किया गया।
अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत की पंजियों के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने, जन्म पंजी अधतन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020 -21 में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों के आवास के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सभी सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवारों को अभी से ग्राम पंचायत में ही कार्य उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिये कि मनरेगा के कार्य के दौरान कोविड-19 के निर्देशो का पालन करते हुए ग्रामीणों को कार्य का लाभ दिया जाए। समय-सीमा में कार्यों को प्रारंभ करा कर पूर्ण किया जाए । सामाजिक अंकेक्षण के कार्य के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के लेखा अधिकारी शरद कुमार मरावी, जनपद पंचायत समनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर टांडिया, मनरेगा के सीनियर डाटा मैनेजर प्रवीण कुमार गुप्ता , जनपद पंचायत की सहायक यंत्री, एपीओ, और उपयंत्री मौजूद रहे।