
पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज, गेती से की थी पति की हत्या
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अप्रैल 2021, शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम अझवार रैयत में रविवार रात हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छुपाने की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि अझवार निवासी जगदीश पिता संभर मरावी 24 वर्ष को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार को शव के पोस्टमार्टम उपरांत शाहपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतकत की पत्नी रजनी 21 वर्ष से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान रजनी ने रविवार रात झगड़ा होने पर गुस्से में जगदीश के सिर के पीछे गैंती से प्रहार की बात स्वीकार कर ली। आरोपी पत्नी की निशान देही पर पुलिस ने गैंती जप्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।