एमपी से छत्तीसगढ़ के बीच बस सेवा पर रोक

Listen to this article

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 15 अप्रैल तक लागू किया गया फैसला

जनपथ टुडे, 7 अप्रैल 2021, आदेश जारी होते ही रायपुर जा रही बस को जबलपुर स्थित आईएसबीटी में रोका गया महाराष्ट्र से पहले ही बस सेवा पर लग चुकी है अब 15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के लिए भी बसों का संचालन नहीं होगा

कोरोना वायरस को देखते हुए एमपी से छत्तीसगढ़ के बीच में संचालित बस सेवा पर अगले 8 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। अगर परिवहन आयुक्त ग्वालियर में उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ से न तो एमपी में बसे प्रवेश करेंगे और न ही यहां की बसें छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल तक जा सकेंगी
जानकारी के अनुसार प्रदेश में जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, कटनी, रीवा, सतना, सिंगरौली आदि जिलों से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सौ के लगभग बसें संचालित होती हैं। रायपुर बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, भिलाई के लिए बसों का संचालन होता है। दोनों राज्यों के बीच में रोज लगभग 8 से 10 हजार लोग यात्रा करते हैं।

बसों का संचालन 7 अप्रैल से 15 अप्रैल के लिए बंद किया गया है

अपर परिवहन आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी एसपी कलेक्टर को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर से रायपुर के लिए संचालित 7 बसों का परिवहन आरटीओ संतोष पाल ने आई एस बी टी पहुंचकर बंद करा दिया। एक बस के यात्रियों को आदेश से अवगत कराते हुए घर जाने के लिए बोला गया।

महाराष्ट्र की बसों पर पहले से लगी है रोक

इससे पहले कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र की बस सेवा पर पहले से ही रोक लग चुकी है‌। जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नैनपुर आदि से महाराष्ट्र की लगभग 80 बसों का संचालन 1 महीने से बंद है। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के चलते यह निर्णय लिया गया

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000