डिंडोरी/ खनूजा कॉलोनी में जल संकट, नकारा साबित हो रही नगर परिषद

Listen to this article

राजनीति में व्यस्त पार्षद के खिलाफ जनाक्रोश

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अप्रैल 2021, जिला मुख्यालय के लोग पानी के लिए परेशान है और शासन प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे है वहीं नगर परिषद के द्वारा करोड़ों रुपए की होली नल जल की व्यवस्थाओं के नाम पर खेले जाने के बाद भी नगर के मध्य ने स्थित खनूजा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 के लोग बूंद बूंद पानी के लिए भटकते फिर रहे है। जल आपूर्ति करने वाला अमला नलों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने की कोई वजह नहीं बता पा रहा है। न नर्मदा में जल की कमी हुई है न विद्युत आपूर्ति प्रभावित है फिर भी पिछले एक सप्ताह से खनूजा कॉलोनी में नगर परिषद की जल आपूर्ति जवाब दे चुकी है और जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे है।

पार्षद से नाराज जनता

वार्ड के पार्षद नागरिकों की समस्या का हल तो तब निकाले जब उनको आमजन की सुनवाई का समय मिले। परिषद की निर्माण समिति के प्रमुख भी है और पार्टी की राजनीति में अत्यधिक व्यस्त वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा राजनीति के इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुके है कि अब वे अपने वार्ड के उन नागरिकों का फोन भी नहीं उठाते जिनके समर्थन से वे पहली बार जनप्रतिनिधि चुने गए है। पार्षद की इस जन उपेक्षा और वार्ड में एक सप्ताह से पानी की किल्लत को लेकर खनूजा कालोनी के निवासियों में पार्षद के खिलाफ भारी जनाक्रोश है।

नगर परिषद के प्रयास और जिले भर में समुचित जल आपूर्ति के जिला प्रशासन के दावे जिला मुख्यालय में ही दम तोड़ते दिखाई दे रहे है, ग्रामीण अंचलों में क्या सुविधाएं होगी इसका आंकलन किया जा सकता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000