
इरफान मलिक ने सपत्नीक टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2021, कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीन टीकाकरण अभियान डिंडोरी जिले में भी पूरी मुस्तैदी से चलाया जा रहा है और नागरिकों ने अब खुल कर सहयोग करना आरंभ कर दिया है। जिसमें टीकाकरण अभियान में तेजी आई है इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जन-पथ टुडे के मानसेवी संपादक इरफान मलिक (प्रदेश प्रतिनिधि म.प्र. कांग्रेस) ने भी आज सपत्नीक टीकाकरण कराया, टीकाकरण अभियान में डीपीएम विक्रम सिंह की निगरानी तथा डा रीता नामदेव,ए एन एम नीलम दुबे, रोशनी धुर्वे,अर्चना सिंग्राम एवं डी एस परस्ते, एम एस धुर्वे की टीम करोना योद्धा बनकर टीकाकरण अभियान में जुटी हुई है