शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
एक ही परिवार के 4 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद किया होम आइसोलेट
तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व अमले ने किया कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2021, जिले सहित नगर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, बढ़ रही संख्या को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश देते हुए कोरोना से भयभीत न होने की अपील कर रहा है साथ ही कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू विगत 2 दिनों से जारी है जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर से न निकले, सावधानी बरते, मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें और 2 गज दूरी बना कर रखें।
.
आज रविवार की दोपहर नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि की गई जिसके बाद उक्त परिवार के लोगों को होम आइसोलेट किया गया।
डिंडोरी तहसीलदार बीएस ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है आज एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके निवास स्थान को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है नगर में और भी कई ऐसे स्थान है जहां पॉजिटिव केस पाए गए हैं उन सभी स्थानों को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।