खबर का असर जागा नगर परिषद/नाले की सफाई हुई शुरू

Listen to this article

जनपद टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2021,विगत दिनों जनपथ टुडे ने प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित किया था की नगर परिषद के सामने से होकर कृषि उपज मंडी होते हुए जो नाला गुजरता है वह नगर का सबसे बड़ा नाला है। वह सफाई ना होने की वजह से गंदगी से बजबजा रहा है और उसके आसपास रहने वाले लोगों का बदबू के मारे बुरा हाल है।

.

मच्छरों का प्रकोप कीड़ों के पनपने से रहवासियों को बहुत मुश्किल आ रही है और सफाई न होने की वजह से मलेरिया डेंगू जैसी घातक बीमारियों की संभावना बढ़ गई है खबर के प्रकाशन के बाद नगर परिषद पर असर हुआ और पिछले 2 दिनों से लगातार पूरे नाले की सफाई का काम तेजी से चल रहा है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

ज्ञातव्य है कि शहर के बीचो बीच बहने वाले इस नाले में हमेशा गंदगी जमी रहती थी जिसे लेकर हमेशा सफाई की मांग की जाती रही है जिस पर खानापूर्ति के नाम पर कभी कभार थोड़ा बहुत सफाई की जाती रही है उसी का नतीजा है की धीरे धीरे गंदगी का अंबार लग गया और नागरिकों को रहवासियों को असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है जनपथ टुडे के सामाजिक एवं स्वास्थ्य सरोकारों से जुड़े इस समाचार पर नगर परिषद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और रहवासियों को नागरिकों को राहत देने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, सफाई कार्यक्रम चलाया। सफाई दरोगा विजय रजक ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी नाला को गंदा होने से बचाएं और निर्धारित जगह पर कचरा डालें जिससे सभी को आसानी हो सके और शहर सांफ और स्वच्छ बन सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000