राजस्व, जनपद और पुलिस अमले ने करंजिया साप्ताहिक बाजार में चलानी कार्यवाही के साथ मास्क वितरण किया
लोगों को दी जा रही है समझाइश
रूपेश सारीवान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2021, करजिंया बजार मे चालानी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार और पुलिस स्टाप ने कोरोना के बारे मे बताते हुए मास्क लगाने की समझाईस भी लोगों को दी गई। सीईओ जनपद पंचायत करंजिया ने बाजार के दौरान लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोबिड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने की अपील भी की।
.
कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत आज करंजिया में हॉट बाजार में जन अभियान परिषद , नायाब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचयात के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बाजार में जाकर वालेंटियर्स ने लोगो को मास्क वितरण,मास्क हेतु रोको टोको अभियान एवं सोशल डिस्टेंस की जानकारी दी।
.
हाट बाजार में जन सहयोग के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को 250 मास्क वितरित किये गए। बगैर मास्क वालो पर चालानी कार्यवाही की गई एवं दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस हेतु समझाया गया।
.
इस दौरान नायाब तहसीलदार श्री दिनेश वरकड़े,जनपद सीईओ अशोक सावनेर, जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक समन्वयक भानुप्रताप मरावी,करंजिया पटवारी श्री जितेंद्र रजक,सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता राजेश पनारे, मेंटर्स खिलेश्वर तिवारी, केशव प्रसाद तिवारी, सन्तर पेन्द्रों,रमेशउइके,रूपलाल, जयप्रकाश,अनिल चिचले ने जनजागरूकता में सहयोग किया।