जनमानस को दी कोविड-19 के पालन की सीख

Listen to this article

हाट बाजार में बताया निरोगी काया का महत्व

 


.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2021, मंगलवार को अमरपुर मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक हाट बाजार में कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर SDM महेश मंडलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक जन अभियान वीरेंद्र सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत सिंह सैयाम की टीम ने कोविड जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को निरोगी काया का पाठ पढ़ाया गया और मास्क वितरित कर दो गज की दूरी अब है बहुत ही जरूरी का महत्व टीम ने समझाया।


.
इसके साथ ही सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण होने पर फौरन ही नजदीकी अस्पताल में जांच एवं इलाज की सलाह भी जारी की गई। आम नागरिकों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने की कवायद के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई की टीम ने दुकानदारों को भी कोरोना जांच करवाने और दुकान में सैनिटाइजर तथा शारीरिक दूरी के पालन हेतु गोले बनवाने और रस्सी की उपलब्धता का आग्रह किया। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते प्रशासन ने सख्ती बरतने के साथ जब नागरिकों को समझाइश देने का प्रयास भी शुरू कर दिया है। जिससे संक्रमण में कमी आ सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000