मास्क चेकिंग कर रही महिला हेड कांस्टेबल को धमकाते पूर्व मंत्री भानोट का वीडियो वायरल
डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री रह चुके है तरुण भनोट
जनपथ टुडे, जबलपुर, 13 अप्रैल 2021, गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मास्क चेकिंग हेतु तैनात महिला प्रधान आरक्षक आने जाने वालों के मास्क न लगाने पर चालान कर रही थी। जहां सूबे के पूर्व मंत्री और जबलपुर के कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने पहुकर किसी डंफर चालक के चालान किए जाने को लेकर महिला पुलिस कर्मी पर रौब दिखाते हुए बात की जिससे पुलिस कर्मी भी बिफर गई। भनोट ने थाना प्रभारी को फोन लगा कर इस कर्मी को सस्पेंड करने की बात कही, नहीं तो एसपी से शिकायत करने की धमकी देते हुए, महिला पुलिस कर्मी से बदतमीजी करते हुए चुप रहने को कहा।
महिला पुलिस कर्मी भी लगातार नेता जी के भूत उतरती रही तब गुस्से में नेता जी ने वहां से निकलना ही बेहतर समझा। गौरतलब है कि भनोट कारोबारी परिवार से है रेत के डंफर आदि भी चलते है अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके डंफर चालक के खिलाफ कार्यवाही होने से वो रौब गांठने आए थे जो उनको भारी पड़ गया है।
उनका ये वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा है वहीं यह खबर भी लगातार मीडिया की सुर्खियों में है और पूर्व मंत्री पर बदसलुकी के आरोप लग रहे है।
गोरा बाजार थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल लक्ष्मी वेन ने खरी खोटी सुना रहे पूर्व मंत्री के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कही तब नेता जी वहां से निकल लिए।
प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं द्वारा न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे है बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था बिगाड़ने की भी खबरें लगातार आ रही है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर पूरे प्रदेश में जानलेवा साबित हो रही है। लगातार मौतों और मरीजों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही है। बड़ी संख्या में शासकीय अमला भी संक्रमण से प्रभावित हो रहा है। सख्ती से ही स्थितियां कुछ हद तक नियंत्रित किए जाने की संभावनाएं है।