रूसा में मनाई गई अंबेडकर जयंती
करंजिया से गनी खान :-
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अप्रैल 2021, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती ग्राम रूसा में मनाई गई। जयंती में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगीपूर्वक जयंती मनाई गई एवं बाबासाहेब के किए गए कार्यों का व्याख्यान हुआ।
बाबा साहब ने समता मूलक समाज विश्व बंधुत्व भाईचारा समानता मानव मानव एक समान एवं समाज के दबे कुचले लोगों के लिए आखरी पायदान में खड़े व्यक्ति को विकास की राह में चलाने के लिए पूरे देश में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने परिवार, घर, का माया मोह परित्याग करते हुए जीवन पर्यंत एसटी एससी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक सर्व समाज के अमन चैन शांति के लिए भारत को एक वृहद महान संविधान दिया। वे भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान समाज सुधारक विधि वेता अर्थशास्त्री राजनीतिक वित्तीय सलाहकार एवं विश्व में ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं।
कार्यक्रम में अजाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील नागेश्वर, अगुल बांधव , लोकेश मार्को, मोती मरावी, दीपक धुर्वे, जोहन मरावी, राम सुफल बनावल सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए।