कल रात तक 81 पॉजिटिव केस मिले,डिंडोरी बना हॉट स्पॉट
डिंडोरी में 48 पॉजिटिव केस
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 अप्रैल 2021, कल शाम तक 36 कोरोना पॉजिटिव केस रैपिट टेस्ट में मिले थे जिनकी जांच 15 अप्रैल को की गई थी। कल NSCB लैब से देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 45 लोगों की रिपोर्ट और पोजीटिव आई है। जिला चिकित्सा अधिकारी रमेश मरावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार :-
कल रैपिड टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार :-
डिंडौरी 21
करंजिया 08
शहपुरा 03
समनापुर 02
मेहंदवानी 02
कुल 36
देर रात एनएसबीसी लैब से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनकी जांच 11 अप्रैल को की गई थी। जो निम्न प्रकार से है :-
डिंडोरी 27
शहपुरा 10
बजाग 05
करंजिया 01
अमरपुर 02
कुल 45
“डिंडोरी बना हाट स्पॉट”
कल देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 81 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिसने सबसे अधिक 48 डिंडोरी के है। जिला मुख्यालय में अब तक सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति पाए गए है। डिंडोरी शहर पूरी तरह हाट स्पॉट बन चुका है हर वार्ड और हर क्षेत्र में पॉजिटिव लोग मिल रहे है। कल देर रात तक आई रिपोर्टों में शहपुरा 13, करंजिया 9, बजाग 5, समनापुर, मेहंदवानी, अमरपुर में 2-2 केस 15 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए है। (जबलपुर से मिली रिपोर्ट और एनएससीबी से मिली रिपोर्ट के अनुसार)